मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात 16 वर्षीय 9वी की छात्रा चाचा के घर दूध पहुंचाकर घर लौट रही तभी उसी के गाँव के युवक ने उसे उठाकर कद्दू के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर हमला बोला
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगो ने आरोपी युवक के घर पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर आरोपी घर छोड़कर कहीं फरार हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर साहेबगंज पुलिस पहुँच कर किसी तरह आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। शुक्रवार को पुलिस सदर अस्पताल मे पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी।
आरोपी युवक के साथ दो अन्य युवक भी थे
इस मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि, उनकी बेटी रात को चाचा के घर दूध पहुंचाकर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसी के गांव के धनंजय नाम का युवक घात लगाकर बैठा था। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे। किशोरी के लौटने के दौरान वह उसे उठाकर एक कद्दू के खेत मे ले गया। और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि, उसके साथ दो अन्य युवक खेत के समीप खड़े होकर पहरेदारी दे रहा था। ताकि, कोई आये तो आरोपी को उसकी भनक मिल जाये। काफी देर होने के बाद जब उनकी पुत्री घर नही लौटी तो घर के लोग उसे ढूंढने के लिए निकले। इसी दौरान लोगो को आता देख आरोपी व उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।