मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के एसकेएमसीएच के समीप शनिवार को लूटपाट के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर भाग रहे बाइक सवार दो अपराधी ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गए। दोनों अपराधी करीब 24 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से नीचे आ गिरे। इनको गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत भी नाजुक है। घटना दोपहर करीब एक बजे घटी। मृतक चंदन सहनी अहियापुर के रसूलपुर सलेम का रहनेवाला था, जबकि घायल आयुष कुमार अहियापुर के फतेहपुर का रहनेवाला है। मौके से पुलिस ने लोडेड पिस्टल व बाइक बरामद की है। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था।

घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों अपराधी पिस्टल की नोक पर ऑटो सवार महिला से लूटपाट कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की गश्ती टीम सामने की ओर से आ रही थी। दोनों अपराधी बाइक घुमाकर भागने लगे। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद दोनों ओवरब्रिज से फेंका गए। नीचे गिरने के बाद बेहोश हो गए। अहियापुर पुलिस ने दोनों को एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया। मौके से पिस्टल भी मिली। दोनों के सीने, सिर व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट लगी थी।
थानेदार विजय कुमार सिंह बताया कि एक अपराधी की मौत इलाज के दौरान देर शाम हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। राहगीर से लूटपाट कर रहे थे। पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान हादसे में दोनों ओवरब्रिज से गिर पड़े। मौके से दो गोली, एक पिस्टल व बाइक बरामद की गई है। जांच की जा रही है। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
Source: Live Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏