नगर थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी की पत्नी का मोबाइल हैक कर साइबर शातिरों ने सारा डाटा चुरा लिया। इसके बाद एडिट कर महिला की अश्लील तस्वीर बना ली। अब इसे भेजकर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। महिला से ब्लैकमेलर ने रुपये की मांग की है। पहले तो वह झांसे में आ गई और लोकलाज के डर से अपने स्तर से मैनेज करने की कोशिश की।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

हालांकि, मामला बढ़ने पर उसने पति को सारी बात बताई। रविवार को पति-पत्नी ने नगर थाने पहुंचकर शिकायत की। नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल से मदद कर छानबीन की जाएगी। व्यवसायी की पत्नी ने थानेदार को बताया कि उसके मोबाइल पर पर्सनल लोन संबंधी एक मैसेज आया था जिसपर एक लिंक दिया गया था। गलती से उस लिंक पर क्लिक हो गया।

इसके बाद खाते में तीन हजार रुपये के लोन अप्रूव होने का मैसेज आया। महिला ने इसपर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद कॉल कर 15 हजार रुपये की मांग की गई। धमकी दी गई कि मोबाइल का सारा उसके पास है। इसके बाद महिला के चेहरे वाले कई अश्लील तस्वीर भेजकर इसे वायरल करने की धमकी दी गई। 13 नंबर वाले सिम से फोन आया था। बता दें कि इसी तरह की शिकायत शनिवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एक महिला लेकर पहुंची थी। हालांकि, इसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

Source : Hindustan

tanishq-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleमम्मी चोरी करती हैं मेरी चॉकलेट, जेल में डाल दो; 3 साल का बच्चा पहुंचा थाने
Next articleछपरा में अस्पताल के अंदर बंदकर दो युवकों को नर्सों ने डंडे से पीटा ; वीडियो वायरल