मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर में रविवार को अपराधियों ने सरपंच के पोते को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली गर्दन में लगी थी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था मृतक
मृतक की पहचान 21 वर्षीय अमितेश सिंह के रूप में हुई हैं। वो BSC फाइनल ईयर का छात्र था। उसके दादा मिथिलेश सिंह वर्तमान में सरपंच है।
घटना के बाद गांव में तनाव के माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल हैं। और लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर चुके हैं। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी गई है।
जाफरपुर चौक जाने के क्रम में बदमासो ने मारी गोली
स्थानीय मुखिया रवि कुमार के अनुसार, अमितेश अपनी गाड़ी का ईएमआई जमा करने जाफरपुर चौक पर गया था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ हैं।
आक्रोशित लोगो ने शव उठाने से रोका
इस घटना के बाद पुलीस परिजनो से पूछताछ करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से भी रोक दिया हैं। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई हैं और जमकर लोग हंगामा कर रहे हैं।