मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जयसरोटिया द्वारा आज एनसीसी कैंडीडेट्स को सेना में शामिल होने का टिप्स दिया गया। एलएस कॉलेज के ऑडोटोरियम में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने कॉलेज के ऑडोटोरियम में 32 बिहार बटालियन के करीब 450 से अधिक एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया ।

एनसीसी कैंडीडेट्स के पास सुनहरा अवसर
कर्नल जयसरोटिया ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना में शामिल होने के लिए एनसीसी कैंडीडेट्स के पास बहुत हीं सुनहरा अवसर होता हैं। भारतीय सेना के सभी विंग में एनसीसी सर्टिफिकेट धारी स्टूडेंट्स को विशेष छूट मिलता हैं।
गर्ल्स एनसीसी कैंडीडेट्स को भी दिया टिप्स
उन्होने गर्ल्स एनसीसी कैंडीडेट्स को महिला मिलिट्री फोर्स में भर्ती होने की प्रक्रिया से अवगत कराया और भर्ती के लिए टिप्स दिये।
बिचौलियों के चक्कर मे न पड़े
साथ हीं और कर्नल जसरोटिया ने कहा कि, भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का अगर आप सभी के अंदर जनून हैं, तो आप अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें, ना की किसी तरह के बिचौलियों के चक्कर मे पड़े। आपकी काबिलियत ही भारतीय सेना में चयन का रास्ता खोलेगी । एनसीसी कैम्प का अनुशासन आपको सेना में भर्ती होने में मदद करेगी।