मुज़फ़्फ़रपुर के नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन करोड़ो का जेवर लेकर फरार मामले में नगर पुलिस को मिली कामयाबी. मामले में पुलिस ने किया दो आरोपित को गिरफ्तार। एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर टीम को मिली कामयाबी.
गौरतलब हो कि बीते बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी गुप्ता बंधू अपने एक सहयोगी मंजीत के सहयोग से सोनारपट्टी के स्वर्ण व्यवसायियों से 3 किलो 202 ग्राम स्वर्णाभूषण और 9 किलो चाँदी के एक करोड़ रुपये मूल्य के जेवर की ठगैती और धोखाधडी़ कर फरार हो गये थे. जिस मामले में नगर थाना में पीड़ित विकास अग्रवाल द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों रणजीत कुमार राम और मंजीत कुमार राम से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में और स्वर्णाभूषणों की बरामदगी हेतु प्रयासरत है और छापेमारी कर रही है.
