मुज़फ़्फ़रपुर में जनवरी 2018 में स्वर्ण व्यवसायी हत्या कांड को अंजाम दिया गया था. जिसमे मनोज सहनी और उसके गुर्गे शामिल थे. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मनोज ले दो साथी को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा मोनू पटेल और बैधनाथ पासवान को गिरफ्तार किया गया था. अपितु मुख्य आरोपी मनोज सहनी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नही मिली. आपको बता दे कि गिरफ्तार अपराधियो के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया था.
वही मनोज साहनी अभी तक गिरफ्तार नही हुआ है. मनोज सहनी गायघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मनोज सहनी आए दिन गांव के लोगो को धमकाता रहता है. वही कई लोगो को डरा धमका कर लेवी भी वसूल रहा है. सूत्रों की माने तो पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी देता है. गांव में अपने सहयोगियों के साथ खुले आम हथियार लहराते चलता है. वही पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है. पुलिस का कान पर जूं तक नहीं रेंगता है.
गौरतलब है कि इतने माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक मुख्य अपराधी को गिरफ्तार नही कर सकी है. वही आरोपी खुलेआम घूम रहा है.