शहर के मोतीझील स्थित एक मॉल में लड़कियां आपस में भिड़ गईं। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। सोमवार को सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ। बताया जाता है कि बॉयफ्रेंड को लेकर मारपीट हुई है। वीडियो में दो लड़कियां एक लड़की की पिटाई करती दिख रही हैं।
मुजफ्फरपुर के मोतीझील में बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी लड़कियां: बाल खींच-खींच कर एक दूसरे को पीटते हुए दिखी। pic.twitter.com/OArggVG1v4
— ravι praтap (@Itsravipratap) September 21, 2021
उनके साथ एक युवक भी मौजूद था। लेकिन, वह बीच बचाव करने में असमर्थ रहा। इस दौरान लड़कियों ने एक-दूसरे का बाल खींचने कर मारपीट की। इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव के बदले पूरी वाक्या का वीडियो बना लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस संबंध में किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।

इस वीडियो को ‘muz now पुष्टि नहीं करता है। जानकारी हो कि, मोतीझील से गुजर रहे कुछ लोगों ने लड़कियों को डांट फटकार कर अलग किया। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। शिकायत होने पर इसकी जांच की जाएगी।
Source: Live Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏