आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को मोदी सरकार की तानाशाही बताया है। पटना एयरपोर्ट पर लालू ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी का अपनी जान पर खतरा बताना ठीक नहीं है। इससे देश की जनता में अच्छा संदेश नहीं जाता है।

साथ ही लालू ने ये भी कहा कि देश में कब और कौन कहां गिरफ्तार कर लिया जा रहा है, कोई कुछ कह नहीं सकता। हम आपातकाल की तरफ बढ़ रहे हैं।

दरअसल बीमारी के चलते लालू यादव पिछले कई दिनों से जेल से बाहर अस्पताल में इलाज करावा रहे हैं। अब कोर्ट ने उन्हें वापस जेल में जाने का आदेश दिया है।

आज जब पत्रकारों ने उनसे मौजूदा हालात पर सवाल किया तो लालू यादव ने मोदी सरकार से लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के हालत बद से बदतर होते चले जा रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति हिंसा को रोक पाने में विफल रहे हैं।

लालू ने नीतीश की तुलना नीरो से करते हुए कहा कि जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था।

बता दें कि लालू यादव को रांची की सीबीआई अदालत में गुरुवार को सरेंडर करना है। फिलहाल वो किडनी और पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के चलते रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती थे।

लालू यादव ने ये भी कहा कि सरकार नहीं चाहती कि हमारे जैसे लोग बाहर रहें और सरकार से सवाल करें।

Previous articleएक एेसा ‘तिलस्मी’ ताला, चाबी होने के बाद भी कोई नहीं खोल सकता, जानिए रहस्य
Next articleRBI रिपोर्ट : नोटबंदी के बाद बंद हुए 500 और 1000 के 99.3% नोट बैंकों में वापस आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here