भारत देश में गाय को मां के समान पूजा जाता है. इसी देश के एक कोने में एक ऐसी गाय रहती है जिसने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. गाय का नाम है मनिकयम.

दरअसल, मनिकयम दुनिया की सबसे छोटी गाय है. वैसे तो एक गाय की औसत लंबाई लगभग 4.7 से 5 फिट होती है और वजन करीब 313 किलोग्राम होता है. लेकिन मनिकयम की उंचाई केवल 1.75 फीट है और वजन 40 किलो है. इसका मतलब यह है कि यह गाय बकरी से भी छोटी है.

यह गाय केरल में रहने वाले बालकृष्णन नामबुकुड़ी की है. वह इसे अपने साथ घर पर ही रखते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस गाय को देखने के लिए लोग काफी दूर दराज से आते हैं. उनका पूरा घर और गांव इसे बेहद प्यार करता है.

बालकृष्णन नामबुकुड़ी इस गाय को अपने घर पर तब लेकर आए थे जब यह नवजात थी. लेकिन अच्छी देखभाल और पर्याप्त चारा पानी मिलने के बाद भी इस गायक का कद लगभग औसत तक भी नहीं पहुंच पाया.

हालांकि, इस गाय का कद काफी छोटा होने के बावजूद भी इसे कोई बीमारी नहीं है यह बिल्कुल स्वस्थ गाय है. गांव वालों का मानना है कि ऐसी अनोखी गाय का उनके गांव में होना किसी वरदान से कम नहीं है.

Previous articleपप्‍पू यादव बोलेः SSP साहिबा, हमले का हाल मुझसे नहीं CRPF के जवानों से पूछो, सच जानो
Next articleमुजफ्फरपुर कोर्ट हाजत में कैदी ने गला काटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here