पटना: सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए पटना जिला के अरियरी थाना के हुसैनाबाद गांव की एक लड़की को पटना के युवक से नज़दीकिया बढ्ने लगी। और धीरे-धीरे दोनो एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर दोनों मे प्यार हो गया। प्यार होने के बाद दोनों ने शादी भी कर ली । लेकिन शादी के 6 महीने भी नहीं बिता की मामला पुलिस तक जा पहुँचा हैं। और इस बीच लड़की गर्भवती भी हो चुकी हैं । पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं ।

जून 2021 मे की थी दोनो ने शादी

इस मामले मे पीडि़ता शीला ने शेखपुरा के महिला थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने पति ओम प्रकाश पासवान और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिश से गुहार लगायी हैं । महिला थाना की SHO ने बताया पीड़िता शीला जिला के अरियरी थाना के हुसैनाबाद गाँव की रहने वाली हैं। दोनो का फेसबुक के जरिये संपर्क हुआ था। और उसके बाद इसने पटना के रहने वाले ओम प्रकाश पासवान से पिछले साल 19 जून 2021 को शादी कर ली थी।

शादी के बाद ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया

शीला फिलहाल गर्भवती हैं, और इसी हालत मे इसी हालत मे ससुराल वालो ने उसे प्रताडि़त करके घर से बाहर निकाल दिया हैं। शीला और ओमप्रकाश के बीच प्यार के बाद दोनो ने शादी कर ली । इसके बाद वो ससुराल मे ही रह रही थी । लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद उसके पति और ससुराल के लोगो ने उससे दहेज की मांग करने लगे। दहेज नही लाने पर गर्भावस्था मे ही शीला को घर से निकाल दिया।

Previous articleअब बिहार मे बदल जाएगा मंदिरों-मठो की जमीन का स्वामित्व, जानें नई व्यवस्था
Next articleबिहार के पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिहार में क्रिकेट की बदहाली और टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल