शहर कोतवाली के रामपुर महावल ग्राम में छठ पूजा के पंडाल में बिजली का कार्य कर रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात्रि छठ पूजा के पंडाल में बिजली का कार्य कर रहे अमित यादव (26) और आशीष कुमार (25) करंट की चपेट में आ गए.

ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. इससे पहले, जब युवकों को अस्पताल लाया गया तब ग्रामीण इमरजेन्सी विभाग में चिकित्सक को नहीं पा कर नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

Previous articleछठ घाटों पर दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा स्वरुप
Next articleपटना समेत पूरे बिहार में दिया गया अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य, अब सुबह की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here