रेल टेंडर घोटाला मामले में आज 19 नवंबर को एक्स सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पेशी है. वहीं जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी भी कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि बीमार लालू प्रसाद की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली में ही हैं. तेजस्वी पहले से ही दिल्ली में थे और उनकी मां राबड़ी देवी रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं.

लालू की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से !

मालूम हो कि इससे पहले कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट दो बार इनकी पेशी हो चुकी है. इसमें दोनों को जमानत दे दी गई थी. साथ ही दोनों का पासपोर्ट भी जमा हो गया था. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए आज का दिन 19 नवंबर निर्धारित किया था. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी.

गौरतलब है कि IRCTC टेंडर घोटाला मामले में राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत सभी 14 आरोपी फिलहाल जमानत पर रिहा हैं. इसी मामले में लालू यादव भी आरोपी हैं, लेकिन वे फिलहाल रांची के रिम्स में एडमिट हैं. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.

ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि काफी महंगी जमीन से लैस वह कंपनी धीरे-धीरे राबड़ी देवी और तेजस्वी को ट्रांसफर कर दी गई. बहुत ही मामूली कीमत पर शेयर खरीद कर ऐसा किया गया. ईडी ने यह भी कहा कि जमीन हासिल करने के लिए इस्तेमाल में लाई गई धनराशि संदिग्ध स्रोत से आई थी और मेसर्स अभिषेक फाइनेंस कंपनी लिमिटेड नाम की एक एनबीएफसी का इस्तेमाल करके पीसी गुप्ता से जुड़ी कंपनियों के जरिए उसका धनशोधन किया गया.

इतना ही नहीं, इस मामले में ईडी ने कोर्ट से कहा कि IRCTC होटल आवंटन धनशोधन मामले के सिलसिले में राबड़ी देवी समेत अन्य को आरोपी के तौर पर तलब करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. मालूम हो कि इस मामले में लालू यादव भी आरोपी हैं, उन पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों के रखरखाव का कार्य एक निजी कंपनी को दिया था. इसके बदले में उन्होंने पटना में तीन एकड़ की जमीन अपने परिवार के नाम करवा ली थी.

Input : Live Cities

Previous articleफर्जीवाड़ा कर बैंकिंग परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा, परीक्षार्थी व स्कॉलर धराए
Next articleमुजफ्फरपुर देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here