1.इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 2 सितंबर को पड़ रहा है। इस दिन किए गए उपायों से धन प्राप्ति से लेकर संतान की इच्छा पूरी होगी। जो महिलाएं कान्हा की तरह गुणवान पुत्र पाना चाहती हैं उन्हें जन्माष्टमी की रात को ” ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ।” मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।

2.हर कोई चाहता है कि उसकी संतान सुंदर हो, लेकिन पितृ दोष एवं अन्य ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव के चलते उनकी ये मनोकामना पूरी नहीं हो पाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए कृष्ण जन्म के समय उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं और झूला झुलाएं।
3.अगर किसी महिला की कोख सूनी है तो उन्हें जन्माष्टमी के दिन राधा सहस्त्रनाम, गोपाल सहस्त्रनाम एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। पाठ शुरू करने से पहले महिला अपने हाथ में गंगाजल लेकर संतान प्राप्ति की कामना का संकल्प लें।
4.श्रीकृष्ण को उनके मोहक स्वभाव के लिए जाना जाता है इसलिए उन्हें आकर्षण का देवता भी माना जाता है। इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन कलीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा मंत्र का 108 बार जप करें। इससे आपका रिश्ता मधुर होगा और आपके विवाह में कोई बाधा नहीं आएगी।
5.धन प्राप्ति एवं मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल को धनिया की पंजीरी का भोग लगाएं। साथ ही कृष्ण यंत्र की पूजा करें। ऐसा करने से नंद लाला आपकी हर इच्छा पूरी करेंगे।
6.अगर आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते तो कृष्ण जन्मोत्सव के समय कृष्ण बीज मंत्र का 108 बार जप करें। जप की ये प्रक्रिया आप जन्माष्टमी के बाद भी जारी रख सकते हैं। इससे लोग आपकी ओर खिंचने लगेंगे। जप के लिए सफेद चंदन की माला का प्रयोग बेहतर रहेगा।
7.परिवार में सुख-शांति का महौल बनाए रखने एवं उन्नति के लिए कृष्ण जन्मोत्सव के समय बाल गोपाल को काले तिल चढ़ाएं। साथ ही उनका अभिषेक जड़ी-बूटियों वाले जल से कराएं। ऐसा करने से परिवार के सदस्य स्वस्थ रहेंगे।
8.मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण को एक जटा वाला नारियल और 11 बादाम चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके हर काम सिद्ध होंगे। अगर आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो भगवान को अर्पित की गई ये चीजें अपने दुकान व फैक्ट्री में रख लें, इससे तरक्की होगी।
9.भगवान कृष्ण को पीतांबरधारी भी कहते हैं, इसलिए जन्माष्टमी को लड्डू गोपाल को पीले वस्त्र पहनाने एवं श्रीकृष्ण के मंदिर में पीले कपड़े भेंट करने से नंद लाला की आप पर कृपा होगी। इससे घर में सुख-सम्पत्ति के साथ खुशहाली आएगी।
10.अगर आपके जीवन में लगाता उतार-चढाव आ रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन तुलसी की माला का 5 व 11 बार जप करें। ऐसा करने से बाल गोपाल आपके दुख हर लेंगे।
Input:Ek Bihari Sab Par Bhari