शहर में बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के दिशा निर्देश पर काम कर रही मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित गति से अपराधकर्मियों पर कार्रवाई करते हुये कई उपलब्धियां हासिल की है। मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा विगत 2 दिन में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान 8 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पता चला गिरफ्तार अपराधियों के पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं और कई लूट और छिनतई की घटनाओं में यह शामिल रहे हैं।

गत मंगलवार को ब्रह्मपुरा थानान्तर्गत चांदनी चौक के समीप बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अंगरक्षक को गोली मारकर मोबाइल और नगद रुपए लूट लिए थे। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिसकर्मियों को शामिल किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में छिपकलियां एमआईटी एक्सचेंज के पास से शशांक राज उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तलाशी के दौरान अवैध हथियार बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से तीन अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार युवकों में 1. शशांक राजपूत जॉनसन, पिता-लक्ष्मण भगत, कृष्णा टोली, थाना-ब्रह्मपुरा, मुजफ्फरपुर, 2. मो. माहताब, पिता-स्व. मो. इदरीस, दामोदरपुर, थाना-काँटी, मुजफ्फरपुर, 3. मो. मिराज, पिता-नईमुद्दीन, दामोदरपुर, थाना-कांटी, मुजफ्फरपुर और 4. मो. आफताब, पिता-मो. मुर्तुजा, दामोदरपुर, थाना-कांटी, मुजफ्फरपुर हैं। इनके पास से एक देशी पिस्टल (मैगजीन लगा हुआ), दो 7.65 बोर का कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाईल बरामद किया गया है।

वहीं जाँच के दौरान पता चला कि मो. माहताब के खिलाफ ब्रह्मपुरा में दिनांक 29.04.18 को कांड संख्या 125/18 दर्ज है।

अहियापुर थाना क्षेत्र में बढ़ते छिनतई और लूट को देखते हुये बीती रात कई क्षेत्रों में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान चार अपराधकर्मियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने कई अपराधों में शामिल रहने की बात स्वीकारी है। अहियापुर थानाध्यक्ष द्वारा बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बखरी खानपुर में की गई छापेमारी में विशाल पाण्डेय और अमित कुमार को उनके दो अन्य साथी के साथ अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर की एक देशी पिस्तौल, 315 बोर की 2 जिंदा कारतूस, 7.65 बोर का एक पिस्टल, 7.65 बोर की दो जिंदा कारतूस, एक डायगर (बड़ा चाकू) और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों की संलिप्तता अहियापुर थाना क्षेत्रान्तर्गत हुये पैसे, मोटरसाइकिल और मोबाईल छिनतई और लूट समेत कई मामलों में बताई जाती है।

गिरफ्तार युवकों में :

विशाल पांडे, अमित कुमार, प्रहलाद कुमार और नवनीत कुमार हैं। यह सभी अहियापुर थाना अंतर्गत के निवासी बताए जाते हैं और विशाल पांडे पर अहियापुर थाने में जहां 3 मामले दर्ज हैं वही अमित कुमार पर अहियापुर थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जाँच चल रही है और भी कई अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता पाये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Report by Arun

Previous articleमोदी सरकार का बड़ा फैसला, पहली बार होगी ओबीसी की गिनती
Next articleदेश में शुरू हो गई 5G की तैयारी, ये हैं आपके लिए सबसे जरूरी अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here