1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी।
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए – नितीश कुमार
वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि, ‘वीर कुंवर सिंह की आजादी की लड़ाई में भूमिका सिर्फ सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं थी वे कई राज्यों मे गए थे। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। हमलोग शुरू से हीं इस बात को कहते आ रहे हैं। वे समाज के सभी तबके के लोगो को साथ लेकर चलते थे। उनकी गाथा को हमारी नई पीढ़ी जाने, इसके लिए हमलोगों ने इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है।’