पूर्व मेयर समीर हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस अब कुख्यात अपराधी सरगना शंभू-मंटू की गिरफ्तारी में जुट गई है। शंभू-मंटू के पैतृक गांव समेत कई स्थानों पर विशेष टीम ने छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। गिरोह का ड्राइवर राजेश सारण जिले के बहलोलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा। बहलोलपुर में ही मंटू का पैतृक घर है। राजेश से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पूर्व मेयर हत्याकांड में श्यामनंदन मिश्रा व सुशील छापड़िया से पूछताछ के बाद पुलिस ने शंभू-मंटू की तलाश तेज की है। गोविंद शंभू का करीबी बताया जाता है। शंभू-मंटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। एक टीम सारण जिले के बहलोलपुर स्थित मंटू के गांव समेत पटना व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जबकि दूसरी टीम मंटू के पैतृक गांव कटरा समेत कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। शंभू-मंटू से जुड़े शहर के कुछ खास लोगों की भी पुलिस को तलाश है। हिरासत में लिए गए गिरोह के चालक राजेश से पुलिस टीम ने शंभू-मंटू के संबंध में जानकारी ली।

शंभू-मंटू से जुड़े कई खास लोग अंडरग्राउंड

पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड की जांच के दौरान शंभू-मंटू से जुड़े खास लोगों की पुलिस को तलाश है। कई प्रॉपर्टी डीलरों से नए सिरे से पुलिस पूछताछ करना चाह रही है। जब प्रॉपर्टी डीलरों के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो कई के अंडरग्राउंड होने की भनक लगी। सर्विलांस सेल दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleरिपोर्ट : उत्तर भारत में मुजफ्फरपुर पहला शहर जहां कचरा प्रबंधन की पूरी व्यवस्था उपलब्ध
Next articleबॉलीवुड के 5 दमदार कलाकार, जिनका घर है बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here