इंटर टॉपर घोटाले के आरोपी शिक्षा माफिया बच्चा राय की ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जमीन में ईडी के लगाए गए बोर्ड के बावजूद उस जमीन में दबंगों ने तम्बाकू की फसल लगाई है। इस मामले में महुआ एसडीओ ने जांच का आदेश दे दिए हैं।

बताया जाता है कि इंटर टॉपर घोटाले के आरोपित और भगवानपुर के रहने वाले अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की जिले के विभिन्न प्रखंडों की जमीनों को अटैच कर लिया गया था। इसी साल 15 अक्टूबर को ईडी की टीम ने सभी जमीन को जब्त कर लिया था, लेकिन चेहराकलां प्रखंड के चेहराकलां गांव स्थित तीन एकड़ 22 डिसमिल जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया।
उक्त जमीन 12 विभिन्न प्लॉट के रूप में मौजूद है। इस जमीन पर दबंगों ने तम्बाकू की फसल लगाई है। इस संबंध में महुआ एसडीओ ऋची पांडेय ने बताया कि इस मामले में चेहराकलां प्रखंड के सीओ से जानकारी मांगी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि ईडी ने किसी को रिसीवर नहीं बनाया था। बहरहाल पूरे मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Input : Live Hindustan