श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी नहीं होगी, बल्कि 5100 दीपों से तख्त साहिब को जगमग किया जायेगा. इसके लिए तैयारी कर ली गयी है.

प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि बुधवार को दीपावली के दिन यह आयोजन होगा. महासचिव ने बताया कि दीपावली पर सिख धर्म के इतिहास का अलग महत्व है. दीपावली के दिन ही छठे गुरु हर गोबिंद सिंह जी महाराज ग्वालियर के किले से 52 राजाओं को रिहा करा कर अमृतसर पंजाब पहुंचे थे. इसी खुशी में अमृतसर में दीपमाला हुई थी. ऐसी ही दीपमाला तख्त साहिब में होगी.साथ ही दीपावली को लेकर इस दिन विशेष कीर्तन दरबार के साथ धार्मिक आयोजन भी तख्त साहिब में होगा.

वायु प्रदूषण व पर्यावरण की रक्षा के लिए आतिशबाजी नहीं करने का संकल्प लिया गया है. इसमें संगत से भी सहयोग की अपील की गयी है. आयोजन में काफी संख्या में सिख संगत भी शामिल होगी. वैसे दीपावली के मौके पर सिख समुदाय की ओर से तख्त साहिब में मत्था टेकने की परंपरा है. तख्त साहिब को भी रोशनी से सजाया गया है.

Previous articleब्रजेश की खास मधु के घर सीबीआई का छापा परिजनों से पूछताछ
Next articleश्रीसंत को याद करके दीपक ने गाया गाना, सभी हो गए इमोशनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here