बेगूसराय जिले में सपना चौधरी के कार्यक्रम में जुटी भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में मची अफरातफरी में एक युवक की कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार्यक्रम में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

छठ के मौके पर बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में सपना चौधरी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लोगों के हुजूम ने बेरीकेटिंग तोड़ने का प्रयास किया. भीड़ के अनियंत्रित होने से पंडाल गिर गया और लोग बेकाबू हो गए.लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके बाद भगदड़ मच गया.

भगदड़ की चपेट में आने से साजन कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. मामले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए है. भगदड़ होने के बाद लगातार स्पीकरों से कहा जा रहा था कि पंडाल से सभी लोग बाहर निकलें. भगदड़ न मचाएं. साथ ही लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चला दी. इसके बावजूद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की डिमांड होती रही. गौरतलब है कि सपना चौधरी का कार्यक्रम दो दिवसीय था.

भगदड़ होने के बाद लगातार स्पीकरों से कहा जा रहा था कि पंडाल से सभी लोग बाहर निकलें। भगदड़ न मचाएं। साथ ही लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चला दी। इसके बावजूद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की डिमांड होती रही।

 

Previous articleमुजफ्फरपुर में एसएसपी कार्यालय पर ग्रामीणों का हंगामा, मनमानी का लगाया आरोप
Next articleबिहार में साइंटिस्ट समेत 17 पदों पर रिक्तियां, डाक से भेजें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here