बिहार के समस्‍तीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जिले विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव फंदे से लटका मिला हैं। यह घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही हैं।

रविवार के सुबह इस घटना की जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं यह सामूहिक आत्‍महत्‍या हैं या हत्‍या इसपर से पर्दा जांच के बाद ही हटेगा। लेकिन फिलहाल इसके पीछे परिवार की आर्थिक तंगी व कर्ज को कारण सामूहिक आत्‍महत्‍या माना जा रहा हैं। अब इस परिवार में केवल दो शादीशुदा बेटियां ही बची हैं।

परिवार के मुखिया ऑटो चलाकर किया करते थे गुजर बसर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मऊ गांव के निवासी मनोज झा आटो चलाकर व खैनी बेचकर अपने पूरे परिवार का गुजर बसर करते थे। पारिवार चलाने के क्रम में उन्होंने कई समूहों से कर्ज भी लिया था। आर्थिक स्थिति खराब होने कारण समय-सीमा के अंदर कर्ज भरने मे वे सक्षम नहीं हो पा रहे थे। इस कारण बार-बार उन्हें तकादा के साथ डांट भी झेलना पड़ रहा था।

पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी की

मृतकों में मऊ गाँव के वार्ड नंबर 11 के निवासी रविकांत झा के पुत्र मनोज झा (45), मनोज की पत्नी सुंदरमणि देवी (38) , मनोज झा के पुत्र सत्यम कुमार (10), शिवम कुमार (07) एवं मनोज झा की मां सीता देवी (65) शामिल हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घेराबंदी कर दी हैं। दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि, पुलिस इस घटना के कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं। अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया हैं। एफएसल टीम को बुलाया गया हैं।

पूर्व मे पिता भी कर चुके हैं आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, इसके पूर्व मनोज झा के पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बताया जाता हैं कि, उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए कर्ज लिए थे। कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में उन्होंने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी थी।

Previous articleग्रेजुएट चाय वाली के बाद एनएसजी कमांडो जवान ने खोला कमांडो चाय अड्डा
Next articleसमस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने भारतीय स्टेट बैंक के एमडी, मुजफ्फरपुर से हैं खास कनेक्शन