जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा नरसिंह स्थान के समीप झाड़ी में नरकंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची जैतपुर ओपी पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। कपड़ों से उसकी पहचान स्वजनों ने की।

बताया जा रहा है कि 21 दिन पूर्व जगरनाथपुर दोकरा गांव निवासी विनोद राय के 14 वर्षीय पुत्र राजन कुमार का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में विनोद राय ने चार सितंबर को गांव के ही सूरज व रंजय कुमार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

शुक्रवार को पोखरैरा नरसिंह स्थान के समीप गईं महिलाओं ने नरकंकाल देख शोर मचाया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। इसी बीच, सूचना मिलने पर अपहृत किशोर के स्वजन वहां पहुंचे।

घटनास्थल पर बरामद काले रंग का पाजामा, लाल रंग का गमछा व फुलशर्ट से उसकी पहचान की। कंकाल के गले में हरे रंग की रस्सी बंधी हुई थी। यह देख मौके पर मौजूद लोग व स्वजन आक्रोशित हो गए। एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नरकंकाल की फारेंसिक जांच कराई जाएगी। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

Source : Dainik Jagran

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

biology-by-tarun-sir

Previous articleदरभंगा में एयरपोर्ट का दिखने लगा असर, सालभर में आधे हो गए पटना हवाई अड्डे के पैसेंजर
Next articleयूपीएससी में मुजफ्फरपुर के प्रांजल प्रतीक को मिला 529वां स्थान