राज्य के भीतर एक से दूसरे शहर के बीच 62 बसों का परिचालन होगा। बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के लिए 38 बसें चलाई जाएंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत इन बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए इच्छुक एजेंसियों से 30 नवम्बर तक आवेदन मांगा गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बिहार के अंदर और राज्य से झारखंड के बीच विभिन्न शहरों के लिए रिक्तियां सामने आई हैं। यात्रियों को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम ने इन खाली रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पटना से सीतामढ़ी के बीच 11, लहेरियासराय से पटना के लिए चार, नवादा से बिहारशरीफ के लिए आठ, मधुबनी से पटना के लिए पांच, पटना से नवादा के लिए चार, पटना से पूर्णिया के लिए दो, पटना से निर्मली के लिए दो, पटना से दरभंगा के लिए दो और पटना से पाली के लिए दो बसें चलाई जाएंगी। जबकि बेला से पटना, बेलाव से पटना, कुबड़ी से पटना, कौआकोल से मुंगेर, चेनारी से पटना, समस्तीपुर से पटना, पूर्णिया से बेगूसराय, घोघरडीहा से पटना, सहार से पटना, सुपौल से पटना, परसौनी से पटना, पटना से सासाराम, झंझारपुर से पटना के बीच एक-एक बसें चलाई जाएगी। वहीं पूर्णिया से रूपौली के लिए दो, किशनगंज से टेढ़ागाछ, पटना से अरेराज और मुजफ्फरपुर से देवरिया के बीच दो बसें चलाई जाएंगी। बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली बसों में गया से टाटा के लिए चार, गया से बोकारो के लिए चार, गया से रांची के लिए दो, गया से देवघर के लिए दो, गया से धनबाद के लिए दो, हजारीबाग से गया के लिए दो, पाली से रांची के लिए दो, नवादा से रांची के लिए दो, पटना से रांची के लिए चार, पटना से टाटा के लिए चार, पटना से देवघर के लिए दो, पटना से दुमका के लिए दो, पटना से हजारीबाग के लिए दो, बिहारशरीफ से बोकारो के लिए दो और पटना से डालटेनगंज के लिए दो बसें चलाई जाएगी।

इस तरह बिहार के विभिन्न शहरों के बीच 27 रूट और बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच 15 रूटों पर बस चलाने के लिए एजेंसियों से आवेदन मांगा गया है। नियमानुसार एजेंसियों का चयन किया जाएगा। मार्च 23 के पहले बसों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

Source : Hindustan

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleशख्स ने फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया गेमिंग लैपटॉप, डिब्बा खोला तो निकला बड़ा पत्थर
Next articleवैशाली में बंदूक की नोक पर महिला से रेप, पीड़ित परिवार को दी धमकी