जाने माने भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव के राइटर अखिलेश कश्यप को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में बक्सर पुलिस ने वाराणसी से एक युवक गिरफ्तार किया हैं।
बक्सर का रहने वाला हैं युवक
गिरफ्तार युवक मोनू उपाध्याय उर्फ लांगा इटाढ़ी थाना के सुक्रवलिया गांव का निवासी हैं । बताया जा रहा हैं कि उसने फेसबुक पर हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के राइटर अखिलेश कश्यप तथा अन्य सहयोगियों को मारने की धमकी दे रहा था।
22 मई को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
जानकारी के मुताबिक, युवक के धमकी के बाद खेसारी के गीतकार अखिलेश कश्यप द्वारा इटाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर आरोपी युवक को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म कबूल किया
इस मामले पर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की, “कुछ दिन पहले भोजपुरी गीतकार अखिलेश कश्यप के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था और उनको जान से मारने की धमकी दी गयी थी. हमें भी वीडियो मिला था. इटाढ़ी थाना में अखिलेश कश्यप ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। हमारी एसआईटी की टीम ने आरोपी युवक को वाराणसी से गिरफ्तार किया हैं । और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं ।”