स्मार्ट सिटी में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए दो रिंग रोड बनेंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक रिंग रोड शहर के बाहर होगा, जबकि दूसरा शहर के अंदर। दोनों रिंग रोड के विस्तारित प्रस्ताव के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। दोनों मंत्रियों के बीच प्रस्ताव पर गंभीरता से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने रिंग रोड के प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए अगले महीने इनके निर्माण को लेकर मुजफ्फरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

रिंग रोड का प्रस्तावित रूट

एनएच-77 के अधूरे भाग (मधौल से सदातपुर) को पूरा कर इसे एनएच-28 और 57 से जुड़कर मेडिकल कॉलेज के निकट फिर पटना-सीतामढ़ी एनएच से जोड़ा जाएगा।

बखरी से बड़ा जगन्नाथ पंचायत, भगवतीपुर होकर बूढ़ी गड़क पर बने नए पुल होकर मुशहरी होते हुए मनियारी और फिर मधौल को जोड़कर एक रिंग रोड तैयार करने की योजना है।

दूसरा इनर सर्किल रिंग रोड कच्ची पक्की से भगवानपुर, बैरिया, जीरो माइल चौक होकर बड़ा जगन्नाथ होते हुए चंदवारा होकर कन्हौली, बेला होते हुए कच्ची-पक्की पहुंचेगी। वैसे, अभी इसका कच्चा प्रारूप तैयार किया गया है। अधिकारियों से बातचीत के बाद पूरे प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Input : Live Hindustan

Previous articleविमेन राइट्स / कभी भी दर्ज कराई जा सकती है रिपोर्ट, घरेलू हिंसा के मामले में पुलिस कर सकती है तत्काल गिरफ्तार
Next article2020 में मुजफ्फरपुर से उड़ान भरेगा 60 सीटों वाला विमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here