बख्तियारपुर में आज सीएम नीतीश कुमार पर एक युवक ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इस घटना के बाद के अधिकारियों मे हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सीएम पर हमला करने वाले युवक का नाम छोटू हैं। जो बख्तियारपुर के पास के ही अबू मोहम्मदपुर का रहने वाला बताया जा रहा हैं।
नितीश कुमार ने युवक को लेकर फैसला सुनाया
घटना के बाद गिरफ्तार युवक से पुछताछ करने पर पता चला की वो डीजे संचालक हैं। और वह किसी बात से नाराज होकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर दिया। वहीं मीडिया रोपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमलावर युवक को लेकर अपना फैसला सुनाया हैं जिसमे उन्होंने गिरफ्तार किये गए युवक को तत्काल छोड़ने के आदेश के साथ, अधिकारीयों से उसकी समस्या सुनने को कहा हैं. जिससे नाराज होकर उसने हमला किया हैं।
नीतीश कुमार ने हमला करने वाले शख़्स को माफ़ किया, युवक के ख़िलाफ़ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया है.
Via. @UtkarshSingh_ pic.twitter.com/yFbRSccptf
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) March 27, 2022