मनियारी थाना के बाघी कुंवर टोला स्थित एफएसएल अधिकारी के बंद घर को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया। मंगलवार की रात डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली। इस मामले में पटना में कार्यरत एफएसएल अधिकारी के पुत्र चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार पटना में ही रह रहा है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने घर में चोरी की सूचना दी। घर का ग्रिल टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। ट्रंक में रखे कीमती व इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे। वहीं, मनियारी थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस ने छानबीन की थी। चोरों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Input : Live Hindustan

CHOTI KALYANI, CLOTHING, STORE, MUZAFFARPUR, TRIGGER

Previous articleकर्नाटक में सस्पेंस खत्म, येद्दयुरप्पा को सरकार गठन का आमंत्रण
Next articleविजिलेंस को सौंपा जा सकता बीआरएबीयू में प्रश्नपत्रों की छपाई का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here