साहेबगंज बाजार के गांधी चौक के समीप प्रतापपट्टी मोहल्ले में शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 10 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। मौके से दो बाइक के साथ तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार धंधेबाज विशाल कुमार साहेबगंज, संकेत कुमार प्रतापपट्टी व रंजन कुमार गोला रोड का रहनेवाला है। मामले में एसआई अनिल राम के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में पकड़े गए धंधेबाजों के अलावा शराब माफिया महावीर स्थान निवासी अंशु कुमार को नामजद किया गया है। बताया गया कि प्रतापपट्टी मोहल्ले में कुछ लोग बाइक से शराब की खेप ले जा रहे थे। इसकी सूचना पर एएसआई पंकज कुमार व सैप जवानों के साथ छापेमारी की गई। पुलिस की गाड़ी देखकर धंधेबाज भागने लगे। पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया। धंधेबाज के पास से 750 एमएल की आठ कार्टन, 375 एमएल की एक कार्टन व 180 एमएल की एक कार्टन विदेशी शराब और दो बाइक बरामद किया गया। पकड़े गए धंधेबाजों ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप महावीर स्थान के अंशु कुमार की है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों धंधेबाज को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Input : Hindustan
