केजीएफ़ 2, आरआरआर, विक्रम, और द कश्मीर फाइल्स जैसी कई भारतीय फिल्मे इस साल के जुलाई तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर काफी अच्छा बिजनेस किया हैं। वहीं इस साल और अगले साल कुछ ऐसी फिल्मे आने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा कर अब तक के भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। आज हम ऐसी हीं 2022-23 मे रिलीज होने वाली 10 Upcoming Big Budget Indian Movie के बारे मे बताएँगे जिनके लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सारी रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।
Upcoming Big Budget Indian Movies 2022-2023
- पोन्नियन सेलवन-1 (PS-1)

PS-1 (पोन्नियन सेलवन-1) का धमाकेदार टीजर 8 जुलाई को रिलीज हुआ था। मणि रत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ (PS-1 Film Budget) रुपये बताया जा रहा हैं। इसका टीजर देखने से पता चलता हैं की,इस फिल्म का वीएफएक्स और एक्शन सीन्स वाकई काफी ज्यादा कमाल के हैं। 30 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाले इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रकाश राज, त्रिशा, कार्ति, जयम रवि, नस्सर, शोभिता धूलिपाला, प्रभु और किशोर जैसे दीग्गज कलाकार नजर आएंगे। वहीं यह देखने काफी दिलचस्प होगा की, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं।
ट्रेलर देखें :
- विक्रम वेधा
ह्रीतिक रोशन करीब 2 साल बाद फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के साथ कमबैक कर रहे हैं। 30 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा हैं। वहीं इसमे स्टार कास्ट की बात करें तो ह्रीतिक रोशन के अलावा विक्रम वेधा मे सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ़ और योगिता बिहानी नजर आएंगी।
- लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली हैं। यह मूवी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक हैं। इस फिल्म मे आमिर खान के साथ नागा चैतन्य, करीना कपूर खान और मोना सिंह मुख्य किरेदार मे नजर आएंगी। वैसे फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा मिक्स रिस्पॉन्स मिला हैं लेकिन उम्मीद ये लगाया जा रहा हैं की, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर सकती हैं।
ट्रेलर देखें :
- ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय व नागार्जुन जैसे दिग्गज कलाकार की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के लिए शायद हीं कोई भारतीय फिल्मी फैंस हो जो एक्साइटेड ना हो। इस फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह के वीएफएक्स दिखाए गए, वैसा पहले किसी भी हिंदी सिनेमा में नहीं देखा गया हैं। 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाले इस इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, डाइरेक्टर अयान मुखर्जी इस इस फिल्म पर पिछले 9 सालों से से काम रहे हैं।
ट्रेलर देखें :
- आदिपुरुष
बाहुबली स्टार प्रभास का भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती हैं। 12 जून 2023 को रिलीज होने वाले इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा हैं। इस फिल्म का डाइरेक्टर ओम राउत हैं जो 2020 मे तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। वहीं इसमे स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, और सनी सिंह नीज्जर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
- प्रोजेक्ट के
प्रभास के साइन्स फिक्सन फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) 2023 ने रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया गया हैं। वहीं Project K का स्टार कास्ट की बात करें तो इसमे प्रभास के आलवे अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी नजर आएगी। इस फिल्म का बजट और स्टार कास्ट को देखकर तो यहीं लग रहा हैं की ये बॉक्स ऑफिस पर ताबाही मचाएगी ।
- जवान
शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस के लिहाज से एक बड़ी फिल्म हो सकती हैं क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली हैं । इसे हिन्दी, तेलगु, तमिल और मलयालम जैसे भाषा मे पूरे देश मे रिलीज किया जाएगा। 2 जून 2023 को रिलीज होने वाले इस फिल्म मे स्टार कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा इसमे सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, प्रियमनी, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।
- पुष्पा: द रूल
अल्लु अर्जुन पुष्पा- द राइज की पार्ट 2 फिल्म पुष्पा: द रूल (Pushpa : The Rule) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हो रही हैं। imdb के रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म मे अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं।
- सलार
केजीएफ़ के डाइरेक्टर प्रशांत नील के डाइरैक्शन मे बन रही फिल्म सलार से ये उम्मीद जताई जा रही हैं की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी क्योंकि इस फिल्म मे प्रभास, जगपथी बाबू और श्रुति हासन जैसे दिग्गज कलाकार हैं। 2023 मे रिलीज होने वाले इस फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा हैं।
- एनिमल
अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्मे बना चुके डाइरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इस बार रणबीर कपूर और राश्मिका मंधाना के साथ एक बड़ी बजट के साथ फिल्म एनिमल बना रहे हैं। इस फिल्म का रिलीज डेट 11 अगस्त 2023 को तय किया गया हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर सकती हैं क्योंकि इसमे रणबीर कपूर और राश्मिका मंधाना के अलावे परिनीति चोपरा, अनिल कपूर, बॉबी देवल, शौरभ शुक्ला और शरत सक्सेना जैसे मझे हुये कलाकार नजर आने वाले हैं।