सत्र 2017-19 की ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 16 से 21 मई, 2018 के बीच आयोजित की जायेगी. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार के निदेश के आलोक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया. यह जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि राज्यभर के तकरीबन 12.5 लाख छात्र व छात्राएं इस वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित होंगी. दोनों पालियों की परीक्षा तीन-तीन घंटे की होगी. जबकि 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि विषय विशेषज्ञों की देखरेख में प्रश्न पत्रों का चयन तथा उनका मर्यादन लगभग समाप्ति पर है.

इस वर्ष ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न पत्र इंटर परीक्षा-2018 के अनुसार ही 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ तथा शेष लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिये जायेंगे. जिससे अभी से ही छात्र व छात्राओं में नये पैटर्न से रू-ब-रू हो सकेंउन्होंने बताया कि सभी जिलों के विद्यालयों में मई के दूसरे सप्ताह तक प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

वार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम

16 मई- पहली पाली (6.30 से 9.45 बजे तक)-जीव विज्ञान (विज्ञान), गृह विज्ञान (कला), इंटरप्रयोनशिप (वाणिज्य).
द्वितीय पाली (10.15 से 1.30 बजे तक)-भौतिकी (विज्ञान), इतिहास (कला).
17 मई- पहली पाली (6.30 से 9.45 बजे तक)-गणित (विज्ञान व कला), संगीत (कला), अकाउंटेंसी (वाणिज्य).
द्वितीय पाली (10.15 से 1.30 बजे तक)-समाज शास्त्र (कला), मल्टी मीडिया एंड वेब टेक (विज्ञान, कला और वाणिज्य).
18 मई- पहली पाली (6.30 से 9.45 बजे तक)-रसायन विज्ञान (विज्ञान), अर्थशास्त्र (कला व वाणिज्य).
द्वितीय पाली (10.15 से 1.30 बजे तक)-राजनीति विज्ञान (कला), बिजनेस स्टडी (वाणिज्य).
19 मई- पहली पाली (6.30 से 9.45 बजे तक)-भाषा (विज्ञान, कला, वाणिज्य).
द्वितीय पाली (10.15 से 1.30 बजे तक)-मनोविज्ञान (कला), दर्शनशास्त्र (कला), कंप्यूटर सायंस (विज्ञान).
21 मई- पहली पाली (6.30 से 9.45 बजे तक)-एनआरबी एंड एनबी (विज्ञान, कला, वाणिज्य).
द्वितीय पाली (10.15 से 1.30 बजे तक)-भूगोल (कला), योगा व फिजिकल एजुकेशन (कला).

Input : Live Cities

Previous articleमुज़फ़्फ़रपुर की इस प्रचार्या ने बढ़ाया बिहार का मान
Next articleबिहार समेत छह राज्यों में ई-वे बिल 20 से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here