राज्य मंत्रिमंडल ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित साढ़े तीन लाख शिक्षकों के दो महीने के वेतन के लिए 13 अरब रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत राशि से शिक्षकों को फरवरी और मार्च महीने का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन और पेंशन के लिए भी राशि जारी करने की अनुमति दी है।

मंत्रिमंडल सूत्रों ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को जनवरी महीने तक का वेतन दिया जा चुका है। फरवरी-मार्च महीने का वेतन बकाया है। इसके भुगतान के लिए 13 अरब रुपये की राशि मंजूर की गई है। शिक्षा विभाग के ही एक अन्य प्रस्ताव पर विमर्श के बाद मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए 438.01 करोड़ रुपये की राशि निकासी की अनुमति दी है।

वित्त रहित शिक्षा नीति के समाप्त होने के बाद रिजल्ट के आधार पर अनुदान प्राप्त डिग्री कॉलेजों के बकाया भुगतान के लिए मंत्रिमंडल ने 185 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत राशि से तत्काल 89 करोड़ रुपये निकाले जा सकेंगे।

Input : Dainik Jagran

Previous articleपुलिस ने घूस में लिया बकरा, ‘मटन पार्टी’ से पहले ही उजागर हो गया मामला
Next articleमुजफ्फरपुर : स्टेट बार काउंसिल के चुनाव सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here