एक बार फिर से भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड।जानिए किस मामले में विश्व के टॉप 15 शहरो की सूचि में सिर्फ भारत के ही 14 शहरो ने बनाया जगह।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट हर भारत के लिहाज से बेहद चिंताजनक है. क्योंकि इस लिस्ट में 14 नाम भारतीय शहरों के हैं, जिसमें कानपुर टॉप पर है और दिल्ली छठे नंबर पर है. प्रदूषित शहरों की यह लिस्ट 2016 की है. पुरानी लिस्ट से ताजा आंकड़े की तुलना करने पर पता चलता है कि दिल्ली में 2010 से 2014 के बीच हालात थोड़े-बहुत सुधरे थे, लेकिन 2015 के बाद से और भी बिगड़ते जा रहे हैं।

Muzaffarpur, WHO, Polluted

देखिये विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट

1. कानपुर
2. फरीदाबाद
3. वाराणसी
4. गया
5. पटना
6. दिल्ली
7. लखनऊ
8. आगरा
9. मुजफ्फरपुर
10. श्रीनगर
11. गुरुग्राम
12. जयपुर
13. पटियाला
14. जोधपुर
15. अली सुबह अल सलीम (कुवैत)

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK
Previous articleबिहार मैट्रिक और इंटर के छात्रों ने रोल नंबर लिखने में की ये गलती
Next articleई लीजिये बिहार की राजनीती में एक और नया तड़का, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here