बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। पटना हाईकोर्ट से पुनर्विचार याचिका वापस लेने के बाद राज्य सरकार ने निकाय चुनाव कराने के लिए ईबीसी आयोग का गठन किया। सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने आयोग बनाकर सिर्फ खानापूर्ति की है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि जिस व्यक्ति का 15 दिन पहले ही बाइपास सर्जरी हुआ हो, वह कैसे अध्यक्ष का काम कर सकते हैं, जबकि दिसंबर तक चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने राज्य के अति पिछड़ों के साथ सौतेला व्यावहार किया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

tanishq-muzaffarpur

सम्राट चौधरी ने कहा कि अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर जिस तरीके से सीएम नीतीश रात के अंधेरे में आयोग बनाने का काम किया है, इससे पता चलता है कि न्याय और अति पिछड़ों की जीत हुई है और माननीय पलटू जी की हार हुई है।

गौरतलब है कि नीतीश सरकार के द्वारा निकाय चुनाव को लेकर एबीसी आयोग का गठन की जानकारी हाईकोर्ट को दी गई थी। जिसमें सरकार की तरफ से आयुक्त की अध्यक्षता प्रोफेसर नवीन आर्य करेंगे। जबकि अरविंद निषाद, ज्ञानचंद पटेल, विनोद भगत और तारकेश्वर ठाकुर इसके सदस्य होंगे।

Source : Hindustan

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleलोगों को सांस लेने दें, पटाखा बैन पर बोला सुप्रीम कोर्ट; दी मिठाई पर खर्च की सलाह
Next articleपटना में दिल दहला देने वाली घटना, नवजात को कूड़े के ढेर पर फेंका; चूहों ने कुतर डाली 3 अंगुलियां