मोतीपुर थाना के नरियार नवादा गांव के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर फिनो पेमेंट्स बैंक के कर्मी कुंदन कुमार भारती से 15 लाख रुपए लूट लिए। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पहले ओवरटेक कर कर्मी को घेरा और पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। कुंदन जब थाने में लूट की शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस उसे ही शक के नजर से देखने लगी और कुर्सी में बांधकर शाम छह बजे तक उसकी पिटाई की गई। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की। कुंदन ने आरोप लगाया कि मोतीपुर थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी 25 मिनट तक पांव पर लाठी से मारते रहे। जब दर्द से चीखने लगाता था तो मुंह पर थप्पड़ बरसाया जाता था। आवेदन देने के वक्त भी पुलिस वाले पिस्तौल के बल पर लूट की बात लिखने से मना करते और मारते रहे। रूम में बंद करके पिटाई के दौरान बरुराज इलाके के तीन लोग नरियार में ही डेढ़ लाख रुपए व बाइक लूट की शिकायत लेकर पहुंचे। तब पुलिस वालों ने उसको शाम छह बजे थाने से छोड़ा। पुलिस की पिटाई से जख्मी कुंदन को उसके परिजन और बैंक कर्मी रात में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। एसएसपी से भी पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत कुंदन ने की। एसएसपी ने उसे डिप्टी एसपी से पूरे मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।

पीड़ित ने कहा- लूट की एक और शिकायत लेकर कुछ लोग आए तो बची जान
अपराधियों की एक बाइक पीछे और एक सामने से आई
कुंदन ने बताया कि वह सूतापट्टी स्थित आईसीआईसीआई बैंक से चेक से निकासी करके मोतीपुर के गांधी चौक धर्मशाला के निकट फिनो पेमेंट बैंक की शाखा जा रहा था। नरियार के पास अपराधियों ने एक बाइक से पीछे से ठोकर मारी और एक बाइक आगे से आई। बाइक चला रहे युवक हेल्मेट पहने हुआ था। पीछे की बाइक से उतरा युवक गमछा से मुंह बांधे हुए था। उसने पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। बैग में प्रिंटर मशीन भी थी। फिर रुपए लेकर सभी अपराधी पनसलवा चौक की ओर भाग निकले। घटना की शिकायत करने पर एक पुलिस वाला तीन दलालों के साथ घटनास्थल पर लाया और यहां गाली-गलौज करने लगे। फिर थाने ले जाकर मारपीट की।
बैंक से ही रेकी का शक
कुंदन को शक है कि बैंक में निकासी के समय से ही अपराधी रेकी कर रहे थे। उसने बताया कि जब वह बैंक से निकला होगा तभी से अपराधियों ने उसका पीछा किया होगा। इसके मद्देनजर एसएसपी ने बैंक के सीसीटीवी को खंगालने का निर्देश दिया है।

सदर अस्पताल में भर्ती पुलिस की पिटाई से जख्मी बैंक कर्मी कुंदन भारती।
कुंदन के बयान में बदलाव से घटना को लेकर पुलिस अधिकारी उलझ गए थे। कुंदन ने मारपीट का आरोप लगाया है। इसकी जांच डिप्टी एसपी से कराई जाएगी। पिटाई का आरोप साबित होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सुबह में पीड़ित बैंक कर्मी को डीएसपी ने बयान के लिए बुलाया है। कुंदन के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। साजिश और आपराधिक वारदात दोनों बिंदुओं पर छानबीन की जाएगी। -मनोज कुमार, एसएसपी
हाल में हुई वारदात
27 अक्टूबर : मीनापुर के रामपुर हरि निवासी संजय कुमार से झपहां में लूट
26 अक्टूबर : बालूघाट के डॉक्टर पुत्र को लूटपाट के दौरान झपहां में गोली मारी
25 अक्टूबर : झपहां में हरपुर निवासी सेल्समैन को गोली मारकर लूटा
14 अक्टूबर : साहेबगंज में सीएसपी संचालक से 2.10 लाख रुपए की लूट
14 अक्टूबर : कांटी के बड़का गांव में पंप मालिक से पौने पांच लाख रुपए की लूट
11 अक्टूबर : सरैया में दो घरों में डकैती
20 अक्टूबर : मोतीपुर के बहवल में लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या
Input : Dainik Bhaskar