सरकार ने अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) योजना के तहत मुजफ्फरपुर को 158 करोड़ रुपये स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत और पूर्णिया में पेयजलापूर्ति के लिए 93 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान कर दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसका संकल्प भी जारी कर दिया है।
मुजफ्फरपुर की योजना के लिए केंद्र सरकार को 76.34 करोड़, राज्य सरकार को 45.80 करोड़ और मुजफ्फरपुर नगर निगम को 30.53 करोड़ रुपये वहन करना होगा। इसी तरह पूर्णिया की पेयजलापूर्ति योजना फेज-2 के लिए केंद्र सरकार को 42.67 करोड़, राज्य सरकार को 25.60 करोड़ और पूर्णिया नगर निगम को 25.43 करोड़ रुपये खर्च करना होगा। पूर्णिया को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राशि का आवंटन किया गया है। जबकि मुजफ्फरपुर को स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत राशि स्वीकृत की गई है। सरकार की इस पहल से मुजफ्फरपुर शहर को जल जमाव से राहत मिलने की उम्मीद है। जबकि पेयजल संकट से जूझ रहे पूर्णिया के लोगों को उनके घरों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की पहल सरकार ने शुरू की है।
मुजफ्फरपुर को स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत राशि स्वीकृत अब शहर को जल जमाव से राहत मिलने की उम्मीद
Input : Dainik Jagran