कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को और भी मजबूत करने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया हैं। दरअसल अब 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को भी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज लगाने का अभियान इसी रविवार से शुरू होगा।

10 अप्रैल से लगेगा बूस्टर डोज

जानकारी के मुताबिक, 18 साल से ऊपर वाले लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए बूस्टर डोज 10 अप्रैल से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर लगवा पाएंगे।

दूसरी डोज के 9 महिना बाद लेना होगा बूस्टर डोज़

मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों की उम्र 18 साल से ज्यादा हैं और कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए 9 महीने हो चुके हैं, वे हीं बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

60 साल से अधिक लोगो का बूस्टर डोज़ लगाने का चलता रहेगा

सरकार ने साफ किया हैं की गवर्नमेंट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाने का काम पहले की तरह चलता रहेगा. इसके साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाने का काम भी होता रहेगा.

दुनिया में कम हो रहे कोरोना के मामले

आपको बता दें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोरोना वायरस पर एक रिपोर्ट जारी कर अहम जानकारी दी थी। WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दुनियाभर में लगातार दूसरे सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही हैं । पिछले सप्ताह कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की भी संख्या में भी कमी सामने आई।

Previous articleचहल ने शेयर किया दिल दहलाने वाला किस्सा; बोले एक खिलाड़ी ने उन्हें शराब के नशे मे 15वीं मंजिल से टांग दिया था
Next articleबगहा मे वार्ड सदस्यों से रिश्वत लेते हुए मुखिया को निगरानी टीम ने दबोचा