टिकटॉक और रील्स वीडियोज बनाकर फेमस हुई बिहार की संचिता बासु अब साउथ फिल्मों की हीरोइन बन गई हैं। इनकी पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे-फर्स्ट शो’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चूकी हैं।

कौन हैं संचिता बासु

24 मार्च 2004 को जन्मी संचिता मूल रूप से संचिता सहरसा जिला के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत सितुआहा पंचायत के महादेव मठ की रहने वाली हैं। फिलहाल ये अपने परिवार के साथ भागलपुर में रहती हैं। संचिता के पिताजी सुरेंद्र यादव किसान व समाज सेवक हैं और इनकी माताजी वीना देवी स्टेट लेवल की एथलीट रह चुकी हैं। संचिता माउंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर से अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं से इस साल 12वीं का परीक्षा भी दी थी। संचिता ने बताया की, उनकी मां का सपना था की वो एक डॉक्टर बने जबकि पिताजी चाहते थे आइएएस बने। लेकिन उन्हें बचपन से हीं एक्टिंग करने का काफी ज्यादा शौक था।

2019 में टिकटॉक पर डाला था पहला वीडियो

संचिता बासु अपनी मां के मोबाइल से टिकटॉक पर शॉर्ट विडियो बनाना शुरू की थी। वो फरवरी 2019 में अपना पहला वीडियो टिकटॉक पर डाली थी। कुछ हीं महीनो मे उनका विडियो वायरल होने लगा और वो काफी ज्यादा फेमस हो गई। संचिता टिकटॉक पर 3 मिलियन से ज्यादा फालोवर्स थे। टिकटॉक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स, मौज, टिक्की आदि पर अपना शार्ट वीडियो डालना शुरू किया। इंस्टाग्राम पर अभी इनका 2.2 मिलियन फालोवर्स हैं।

पहली फिल्म हुई रिलीज

संचिता की पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ सिनेमा घरों मे 2 सितंबर को रिलीज हो चूकी हैं। इसमे वो हीरोइन की मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हुई हैं। संचिता बासु की फिल्म का प्रमोशन साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था। इस दौरान चिरंजीवी ने संचिता की काफी तारीफ करते हुये नजर आए। संचिता ने प्रमोशन मंच पर चिरंजीवी को पांव छूकर प्रणाम किया था जिसकी काफी तारीफ हो रही हैं।

देखें संचिता के पहली फिल्म का ट्रेलर :

Previous article2024 लोकसभा चुनाव मे यदि सारे विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो बीजेपी 50 सीटों पर आ जाएगी : नीतीश कुमार
Next articleमिशन 2024 : विपक्षी एकता को मजबूत करने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, राहुल गांधी और एचडी कुमारस्वामी से की मुलाकात