मैटिक परीक्षा 2019 का परीक्षा फॉर्म 19 सितंबर से भरा जाएगा। छात्रों का पंजीयन शुक्रवार से अपलोड होगा। स्कूल के एचएम पंजीयन और परीक्षा आवेदन पत्र 14 से 18 सितंबर तक अपलोड करेंगे। अबकी बार 75 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूल के प्रधानाध्यापक को इस संबंध में गाइडलाइन जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि परीक्षा फॉर्म 19 से 25 सितंबर तक भरा जाएगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में नियमित, स्वतंत्र, पूर्ववर्ती, बेटरमेंट, कंपार्टमेंटल कोटि एवं एक विषय (अंग्रेजी) में सम्मिलित होने वाले छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे। सामान्य कोटि को 855 व आरक्षित कोटि को 755 रुपये देने होंगे।

स्क्रूटनी के रिजल्ट का न करें इंतजार, भरें फॉर्म : स्क्रूटनी के रिजल्ट का इंतजार नहीं करें। परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा समिति ने कहा रिजल्ट का इंतजार किए बगैर परीक्षा फॉर्म भरें। उत्तीर्ण होने के बाद परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। संबंधित स्कूल के माध्यम से राशि वापस होगी।

परीक्षा फॉर्म भरने के बाद पास करनी होगी सेंटअप परीक्षा : मैटिक परीक्षा फॉर्म भरने के बाद सेंटअप परीक्षा पास करनी होगी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleमड़वन में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जली
Next articleहिंदी से प्रेम करते हैं तो इस प्रेस के बारे में ज़रूर जानिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here