केंद्र सरकार की ‘नमामि गंगे’  योजनांतर्गत राज्य के गंगा किनारे के चार शहरों में सीवरेज नेटवर्क एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने 20 अरब, 44 करोड़ से भी अधिक की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।

Gandhi Setu, Patna

मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के जिन चार शहरों में इन छह योजनाओं को पूरा करने के लिए धनराशि की मंजूरी दी गई है, उनमें हाजीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर की एक-एक तथा राजधानी पटना की दो योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

पटना में दीघा जोन तथा कंकड़बाग जोन की योजनाएं इनमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाजीपुर शहर में सीवरेज नेटवर्क के लिए तीन अरब, 12 करोड़, 44 लाख, चार हजार रुपये, पटना के दीघा जोन के लिए आठ अरब, 36 करोड़, 44 लाख रुपये, बेगूसराय शहर के लिए दो अरब, 36 करोड़, 56 लाख, छह हजार रुपये, मुंगेर शहर के लिए तीन अरब, एक करोड़, 16 लाख, 19 हजार रुपये, भागलपुर शहर के लिए दो अरब, 60 करोड़, 87 लाख, 10 हजार रुपये तथा पटना के कंकड़बाग जोन के लिए पांच अरब, 88 करोड़, 87 लाख, 86 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें केंद्रांश और राज्यांश की राशि भी शामिल है।

Input : Dainik Jagran

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

 

Previous articleवाराणसी हादसे में दबी गाड़ियों में एक गाड़ी मुज़फ़्फ़रपुर का भी
Next articleसरकार ने एनटीपीसी को सौंपी तीनों थर्मल पावर यूनिट, एमओयू पर हस्ताक्षर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here