2016 बैच की यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों आईएएस ऑफिसर 22 अप्रैल 2022 को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करेंगे। आपको बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने 2018 मे अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और आपसी सहमति से दो साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

कौन हैं आईएएस प्रदीप

आईएएस प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को हुआ था। वह चुरू जिला के कलेक्टर रह चुके हैं। यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करने से पहले वे एमबीबीएस डॉक्टर रह चुके हैं।

इंस्टा पर पोस्ट कर दी जानकारी

आईएएस टीना डाबी व प्रदीप गवांडे दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर करके फोटो में कैप्शन में लिखा की ‘i’m wearing the smile you gave me’ और हैशटैग मे फियांसे लिखा दोनों ने लाल रंग के कपड़े पहन रखे थे और हाथों में हाथ लिए मुस्कुराते दिखे।

इसलिए हैं शादी की चर्चा 

आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की शादी इसलिए भी ज्यादा चर्चाओं में हैं क्योंकि दोनों की यह दूसरी शादी हैं। टीना डाबी ने आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक ले चुकी हैं। वहीं प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। आईएएस प्रदीप, टीना डाबी से उम्र मे बड़े हैं ।

अतहर आमिर खान से की थी पहली शादी

यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ब्यूरोक्रेसी मे सबसे ज्यादा चर्चित आईएएस की लिस्ट में शामिल हैं। इनके इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूपीएससी सीएसई परीक्षा टॉप करने वाली टीना डाबी उसी साल के सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान के साथ ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठी थी। और कुछ समय बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली, टीना डाबी की उस वक्त की शादी भी बहुत चर्चाओं में रही थी और कुछ लोगो अलग धर्म मे शादी करने को लेकर टीना को ट्रोल भी किया था । हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नही चल सकी और दोनों दोनों ने तलाक ले लिया।

Previous articleIPL 2022: उल्टा भागते हुए शुभमन गिल ने लपका सीजन का बेस्ट कैच, विडियो हुआ वायरल
Next articleमुकेश सहनी बोले : भाजपा ने 2025 में मुझे सीएम बनाने का दिया था ऑफर