आपने अक्सर नाबालिग बच्चों को सड़क पर कार या बाइक दौड़ाते देखा होगा। ये बच्चे अपनी सुरक्षा के साथ तो खिलवाड़ करते ही है, साथ ही दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं। इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए हैदराबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत ऐसे बच्चों के माता-पिता को धर-दबोचा जा रहा है। इस अभियान के तहत हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग बच्चों को गाड़ी सौंपने वाले 26 अभिभावकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अबतक 26 पैरेंट्स भेजे गए जेल

 

हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा, ‘मार्च में अदालत ने 20 अभिभावकों को जेल भेजा था। इस महीने अभी तक 6 पैरेंट्स को जेल भेजा जा चुका है।’ बच्चों और माता-पिता दोनों को कैसे जागरूक किया जाए, इसको लेकर हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया है। सड़क दुर्घटनाओं में शामिल नाबालिगों की बढ़ती वृद्धि के बाद सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। यातायात पुलिस के अभियान के तहत करीब 1,079 मामले दर्ज किए गए।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

एक नाबालिग को भी भेजा जेल 

ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि एक महीने के लिए एक नाबालिग को भी जेल भेजा गया है। हम समाज को संदेश देने के लिए इस अभियान को जारी रख रहे हैं, ताकि नाबालिग को गाड़ी चलाने की अनुमति न दी जाए। क्योंकि इससे न सिर्फ नाबालिग अपने जीवन को खतरे में डालता है बल्कि अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Previous articleपूरी दुनिया में बज रहा मिथिला पेंटिंग का डंका, पीएम मोदी भी दे रहे बढ़ावा
Next articleबिहार के अदित्य को मिला बेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज ट्रेनर का अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here