बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक विज्ञान के लिए 28 हजार 115 सीटें पर नामांकन का मौका छात्रों को मिलेगा। ये सीटें पांच जिलों के कुल 51 कॉलेजों में हैं। इसमें सरकारी व संबद्ध कॉलेज भी शामिल हैं। विवि की ओर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को कॉलेजवार भेजी सीटों के अनुसार 28 हजार से अधिक सीटें विज्ञान में हैं। बोर्ड की ओर से नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ये सीटें मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी व वैशाली के कॉलेजों में हैं। हालांकि, विवि की ओर से कुल 57 कॉलेजों की सूची भेजी गई है, लेकिन विज्ञान की पढ़ाई 51 में ही होती है। इन्हीं कॉलेजों में छात्रों का नामांकन होगा। छात्र गणित, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री व इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स में नामांकन ले सकते हैं।
विभिन्न विषयों के लिए सभी कॉलेजों में अलग-अलग सीटें हैं। बता दें कि स्नातक में नामांकन के लिए सूबे में सेंट्रलाइज ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था की गई है। छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर आवेदन करेंगे। इंटर का रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर पोर्टल खुलेगा। बोर्ड कॉलेजों में नामांकन के लिए तीन बार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो कॉलेज अपने स्तर पर नामांकन ले सकता है। इधर, सेंट्रलाइज ऑनलाइन नामांकन पर शिक्षक संगठन फुटाब व फुस्टाब ने विवि की स्वायत्तता का मामला उठाकर इसका विरोध किया है। दोनों संगठन इस मुद्दें पर राज्यपाल से मिले हैं।
Input : Live Hindustan