एटीएम और बैंक के भरोसे रहने वाले सभी लोगों के लिए यह जरूरी खबर है. 30 और 31 मई को बैंक बंद रहेंगे. एटीएम की भी सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. दरअसल, सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों और अध‍िकारियों ने 30 और 31 मई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इससे देशभर में बैंकिंग सर्विसेज बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं. सबसे बड़ी बात यह कि इस दो दिन एटीएम भी बंद रखे जाएंगे. बिजनेस और इंडस्‍ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ने की आशंका है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने स्‍वीकार किया है कि हड़ताल का असर बैंकिंग सेवाओं पर होगा.

बैंक यूनियनों ने इस हड़ताल का ऐलान वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में किया है. इसलिए जितने भी जरूरी काम हो पहले ही निपटा लें.
बैंक‍ यूनियनों के मुताबिक, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने उनके वेतन में महज 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, जिसे 5 मई को हुई आईबीए की बैठक में लाया गया था. इसमें 31 मार्च, 2017 तक वेज बिल कॉस्ट में 2 फीसदी के इजाफे का प्रावधान है. लेकिन बैंक यूनियन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है. इस बार प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक हड़ताल करेंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल से बैंक कर्मचारियों ने जन-धन, नोटबंदी, मुद्रा योजना और अटल पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ काफी बढ़ा है. ऐसे में उनके वेतन में महज 2 फीसदी के इजाफा का प्रस्‍ताव चौंकाने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल से बैंक कर्मचारियों ने जन-धन, नोटबंदी, मुद्रा योजना और अटल पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ काफी बढ़ा है. ऐसे में उनके वेतन में महज 2 फीसदी के इजाफा का प्रस्‍ताव चौंकाने वाला कदम है.

गौरतलब है कि पिछले वेतन प्रावधान में आईबीए ने 15 फीसदी के वेतन इजाफे का प्रस्ताव दिया था. यह नवंबर 1, 2012 से 31 अक्टूबर, 2017 के बीच की अवध‍ि के लिए था. गौरतलब है कि पिछले वेतन प्रावधान में आईबीए ने 15 फीसदी के वेतन इजाफे का प्रस्ताव दिया था. यह नवंबर 1, 2012 से 31 अक्टूबर, 2017 के बीच की अवध‍ि के लिए था.

Input:Live Cities

Previous articleIRCTC वेबसाइट में हुआ बड़ा बदलाव, पहले ही पता चल जाएगा वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी या नहीं
Next articleCBSE 10th के Result घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here