बूढ़ी गंडक नदी से सटे इलाके का जलस्तर सामान्य से 15 फुट नीचे करीब 40 फुट से नीचे चला गया है. इससे गोला बांध रोड वाणिज्य इंटर कॉलेज परिसर में लगे नगर निगम का जलापूर्ति पंप ने जवाब दे दिया है. वार्ड नंबर 19 के सरैयागंज नूनफर, बालूघाट, पंकज माॅर्केट, गोला बांध रोड समेत वार्ड नंबर 13, 17, 18 व 21 में गंभीर जलसंकट हो गया है.
वार्ड 19 की पार्षद निर्मला देवी ने नगर आयुक्त संजय दूबे को पत्र लिख जल्द से जल्द गोला बांध रोड पंप की मरम्मत कराने को कहा है. पार्षद ने कम से कम 20 फुट तक पाइप जोड़ कर पंप की गहराई बढ़ाने को कहा है. हालांकि, जलापूर्ति शाखा के कर्मियों का कहना है कि पिछले वर्ष जब जलस्तर नीचे गया था, तब पांच फुट पाइप जोड़ पंप की गहराई बढ़ायी गयी थी. अब फिर से पाइप जोड़ना असंभव दिख रहा है. अगर पंप को मेंटेनेंस के लिए खोला जाता है, तो पानी की आपूर्ति ठप हो जायेगी. इससे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा.