समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर से प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जहां एक टीचर को अपने से 22 साल छोटी स्टूडेंट से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली।
थाना परिसर में हुआ शादी
मामला समस्तीपुर के रोसड़ा का बताया जा रहा हैं. जहां 42 साल के शिक्षक संगीत कुमार ने अपनी 20 साल की छात्रा श्वेता से शादी कर ली हैं। दोनों प्रेमी युगल ने रोसड़ा थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर में शादी रचाए हैं। अब दोनो कपल के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
देखें शादी का वायरल विडियो :
न उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन..
– बिहार के समस्तीपुर में 42 साल के संगीत कुमार को 20 साल की छात्रा श्वेता कुमारी से प्यार हो गया।
– लड़की संगीत कुमार के कोचिंग में इंग्लिश पढ़ने आती थी। वहीं, दोनों में प्यार शुरू हुआ।
– अब दोनों ने राजी खुशी विवाह से विवाह रचाया है। pic.twitter.com/b3ERWJFPyb— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 10, 2022
इंग्लिश पढ़ने जाया करती थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक छात्रा टीचर के पास इंग्लिश पढ़ने जाया करती थी, जहां वो अपने टीचर के प्यार में पड़ गई। प्रेम कहानी का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की मां वीणा रानी ने रोसड़ा थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। छात्रा की मां वीणा रानी ने आवेदन में बताया की उनकी बेटी रोज की तरह शिक्षक संगीत कुमार के पास अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन गुरुवार को वापस घर नहीं लौटी।
टीचर की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो चूका हैं
गुमशुदगी का केस दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई तो गुरु- शिष्या भी थाने पहुंच गए और एक-दूसरे के साथ शादी कर जीवन भर साथ रहने की बात कही। इसके कुछ ही देर बाद ही थाना परिसर में स्थित थानेश्वरी मंदिर में दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गईं। मंदिर के पंडित ने विधि-विधान से सात फेरे संपन्न कराए। इस दौरान टीचर के शुभचिंतक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। बताया जा रहा हैं कि टीचर की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया हैं।