राज्य कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर में मुरौल प्रखंड के पिलखी में 50 बेड के अस्पताल को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसके अलावा आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण और भ्रष्टाचार के लिए गठित आर्थिक अपराध इकाई में अपर पुलिस महानिदेशक की तैनाती की जाएगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना में पॉलिग्राफी यूनिट और नारको एनालिसिस यूनिट का गठन होगा।
इसके लिए नए पदों को मंजूरी दी गई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मुजफ्फरपुर और विधि विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर में शराब के नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला वाहक का पद सृजित किया जाएगा। तीनों प्रयोगशालाओं में साइबर क्राइम यूनिट का भी गठन होगा। राज्य के कॉलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति विश्वविद्यालय सेवा आयोग के जरिए होगी। आयोग 7480 व्याख्याताओं की बहाली करेगा। लोहट इकाई के स्टीम लोकोमोटिव को दरभंगा जंक्शन पर हेरिटेज के रूप में रखा जाएगा।
Input : Dainik Bhaskar