तीन दिन पहले पटना एयरपोर्ट के निदेशक के सरकारी फोन पर कॉल कर परिसर में बम होने की धमकी भरी कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि छह साल का बच्चा निकला। वह पहली कक्षा में पढ़ता है। कॉल आने के बाद गहन तलाशी अभियान चलाया गया था, हालांकि कुछ पाया नहीं गया। हवाई अड्डा थाने में मामला दर्ज हुआ था। जब पुलिस ने उक्त नंबर की पड़ताल की तो उसका लोकेशन गया के बेलागंज में मिला था। छानबीन में जानकारी मिली कि जिसके नाम पर सिम है, उसके छह साल के बेटे ने यह हरकत की थी। पिता टाटा में नौकरी करता है। पटना पुलिस की टीम सोमवार को गया जिले के बेलागंज थाने में उसके गांव पहुंची और बच्चे को लेकर हवाई अड्डा थाना पहुंची। साथ में उसकी मां और मामा भी थे। पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र से एयरपोर्ट, सीआइएसफ और पुलिस की टीम ने पूछताछ की। उसने सभी लोगों के सवालों का सरलता से जबाब दिया। इस दौरान उसे चाकलेट भी दी गई। अपनी मां के साथ ननिहाल में रहकर पढ़ाई करने वाला छह साल का बच्चा टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखता है। सीरियल देख उसके दिमाग में यह बात आई। उस दिन सीरियल में हवाई जहाज से संबंधित सीन दिखाया गया था।

Input : Dainik Jagran

Previous articleमुजफ्फरपुर समेत तीन शहरों में छापे पकड़ी गई 10 करोड़ की टैक्स चोरी
Next articleनगर निकायों में शीघ्र लगाया जाएगा पॉलीथिन पर प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here