राजधानी पटना व मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश के सात जिलों में आंध्रप्रदेश के बालाजी तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की तरह मंदिर का निर्माण होगा। आंध्रप्रदेश के तिरुमाला, तिरुपति देवस्थानम के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बिहार के मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण के लिए चयनित स्थानों पर 10-10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी सूचना डीएम धर्मेंद्र सिंह को भी दी है। मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, गया, नालंदा, वैशाली, भागलपुर व बांका जिले में मंदिर का निर्माण होगा। यह जमीन मुफ्त या मामूली कीमत पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। साथ ही उपलब्ध जमीन के लिए मुख्य सड़क से जुड़े होने की शर्त रखी गई है।
आंध्रप्रदेश के तिरुमाला, तिरुपति देवस्थानम के कार्यपालक पदाधिकारी ने मुख्य सचिव बिहार को भेजा प्रस्ताव, 10-10 एकड़ जमीन की मांग
10-10 एकड़ जमीन चयनित जिलों में मंदिर निर्माण के लिए उपलब्ध कराने का किया गया आग्रह
इन 7 जिलों में होगा मंदिर का निर्माण – मुजफ्फरपुर, पटना, गया, नालंदा, वैशाली, भागलपुर व बांका
प्रतिवर्ष दस करोड़ लोग बालाजी के दर्शन को पहुंचते हैं मंदिर
तिरुपति देवस्थानम के कार्यपालक पदाधिकारी ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बताया है कि प्रतिवर्ष दस करोड़ लोग बालाजी तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करते आते हैं। बिहार से तिरुपति तक आने में 48 घंटे का समय लगता है। काफी संख्या में श्रद्धालु बिहार से भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसको देखते हुए तिरुमाला, तिरुपति देवस्थानम समिति ने बिहार से सात जिलों में मंदिर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इन स्थानों पर बालाजी तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की तरह ही सभी प्रकार के निर्माण कार्य होंगे। प्रसाद के लिए नैवेद्यम की व्यवस्था भी रहेगी।
मुख्य मंदिर के बगल में दो अन्य मंदिरों का भी होगा निर्माण
बालाजी के मुख्य मंदिर के साथ दो अन्य मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर नैवेद्यम बनाने के लिए एक बड़ा सा किचन, किसी प्रकार के समारोह के आयोजन के लिए भव्य उत्सव मंडप, देवी राधा के मंदिर के पास राधा मंडप, भगवान भहानाम के लिए भहानाम मंडप, उत्सव के मौके पर श्रद्धालुओं के स्नानादि के लिए बड़े व गहरे आकार के पुष्करणी तालाब का निर्माण भी इस स्थान पर कराया जाएगा।
जमीन को लेकर डीएम के स्तर पर अभी निर्णय लिया जाना है
आंध्रप्रदेश के तिरुमाला, तिरुपति देवस्थानम के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के साथ विभाग के विशेष सचिव ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की सूचना भेजी है। इसपर डीएम के स्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा ताकि आवश्यकता के अनुसार जमीन उपलब्ध कराई जा सके। -डॉ. रंगनाथ चौधरी, अपर समाहर्ता, मुजफ्फरपुर
Input : Dainik Bhaskar