पटना: बिहार के प्रशासनिक महकमें से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही हैं। बिहार सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार दिया हैं । इन अधिकारियों का के नाम और पदभार जारी अधिसूचना के अनुसार,

1. श्री गणेश कुमार

साल 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वार्टर के पद पर तैनात किया गया हैं। और उनको पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं ।

2. राजीव रंजन

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन फिलहाल पुलिस उपमहानिरीक्षक के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पटना के पद पर तैनात हैं। लेकिन अब राजीव रंजन को पुलिस उपमहानिरीक्षक रेल बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

3. राशिद जमां

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राशिद जमां स्पेशल ब्रांच पटना में पुलिस अधीक्षक पद पर हैं । और अब इनको कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

4. विजय प्रसाद

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री विजय प्रसाद को पुलिस अधीक्षक सहायक निदेशक नागरिक सुरक्षा पटना के पद पर तैनात हैं। लेकिन अब बीएमपी दस्ता में समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार इनको दिया गया हैं।

5. रमन कुमार चौधरी

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन कुमार चौधरी को बीएमपी-5 पटना में समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं । रमन कुमार चौधरी अभी सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण पटना के पद पर तैनात हैं।

6. सुशील कुमार

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई पटना के पद पर तैनात किया गया हैं। फिलहाल वे बीएमपी-3 बोधगया में समादेष्टा के पद पर तैनात हैं। उनके पास बोधगया स्थित बीएमपी-17 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार भी हैं ।

7. राकेश कुमार

2013 बैच के गया टाउन के एसपी राकेश कुमार को बोधगया स्थित बीएमपी-3 और बीएमपी-17 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

Previous articleचारा घोटाले मे लालू यादव को सजा सुनाए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- भाजपा से हाथ मिला लिए होते तो राजा हरिशचंद्र कहे जाते
Next articleमुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर मिले 136 करोड़ रुपये