मुजफ्फरपुर जिले से सोमवार को विभिन्न थाना से अलग-अलग कांडों में 94 को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, 40 आरोपितों को थाने से एसएसपी के आदेश पर जमानत दे दी गई है। मालूम हो कि, एसएसपी हरप्रीत कौर के आदेश पर रविवार की रात जिले में स्पेश्ल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान नगर थाने ने सर्वाधिक 10 वारंटी व कांडों में शामिल दो आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा है।
इसके अलावा मीनापुर से हथियार के साथ बदमाश धराया है। उसके पास से जिंदा कारतूस व खोंखा भी जब्त किया गया है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के दौरान जमानतीय धाराओं में 21, गैर जमानतीय में 75, कुर्की 05, वारंटी 70 और कांडों में संलिप्त 64 मामलों को पुलिस ने निष्पादित किया है। साथ ही जिस थानेदार ने स्पेशल ड्राइव में रूची नहीं दिखाया है। उन्हें चेतावनी दी गई है। इससे पूर्व एसएसपी ने अभियान में रुचि नहीं दिखाने वाले नौ थानेदार को निंदन का प्रस्ताव दिया था।
Input : Live Hindustan